नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कुछ जानकारी
जीवन में हर चीज का एक " नियम " होता है । खाने का, सोने का, जागने का, पढ़ने का, चलने का, पूजा का, घर का, समाज का, विद्यालय का, मंदिर का, हर काम का, हर स्थान का और हर संस्था का कुछ " नियम " होता है ।
जहाँ कोई " नियम " नहीं होता उसे जंगल राज कहते हैं ।
जिस समाज में नियम नहीं होगा वह समाज जंगल बन जायेगा और जिस व्यक्ति के जीवन में नियम नहीं होगा वह व्यक्ति जानवर बन जायेगा ।
पूरी सृष्टि, देवी देवता यहाँ तक कि इश्वर भी नियमों से बंधे हुए हैं ।
जहाँ पर नियमों का इमानदारी से पालन होता है वहां स्वर्ग और जहाँ नियमों का पालन नहीं होता वहां नर्क हो जाता है ।
स्वर्ग और नर्क नियमों के पालन होने और पालन न होने की स्थिति का नाम है ।
*सुख समृद्धि और सफलता के भी कुछ नियम होते हैं ।*
*हमारे जीवन में जो कुछ खुशियाँ और उपलब्धियां हैं वह हमारे द्वारा कुछ नियमों के पालन का परिणाम हैं और जो कुछ दुख परेशानियां और असफलतायें हैं वह कुछ नियमों के पालन न होने का परिणाम हैं ।*
हम सभी लोग बहुत सारे नियमों का पालन करते हैं और कुछ का नहीं भी करते हैं ।
*यदि इस सिद्धांत को अपने बिजनेस से जोड़ कर देखें तो यह बिल्कुल स्पष्ट है कि जो इस बिजनेस के नियमों का जितना अधिक पालन करता है वह इस में उतना ही अधिक सफल है ।*
*जीवन के नियमों को न मानना जीवन की अवहेलना है ।*
*समाज में रहते हुए समाज के नियमों को न मानना समाज की अवहेलना है ।*
*विद्यालय में जा कर विद्यालय के नियमों को न मानना शिक्षा की अवहेलना है ।*
*मंदिर में जा कर मंदिर के नियमों को न मानना धर्म की अवहेलना है ।*
*और इस बिजनेस में आ कर "इस बिजनेस के नियमों को न मानना इस बिजनेस की, अपनी, अपने अपलाइन और डाउनलाइन्स" की अवहेलना है ।*
और अवहेलना करने वाला व्यक्ति सफलता का पात्र हो ही नहीं सकता ।
*आप सभी लोगों से इस बिजनेस के नियमों का पालन करने की अपेक्षा की जाती है ।
*इस बिजनेस में सफल होने के कुछ नियम..
1 - *Be a 100% user ( min 1500 PBV )*
2 - *Make a Demo kit*
3 - *Show min 15 plan in a month*
4 - *Attend all the events and meetings*
5 - *Fallow your active upline and system*
6 - *Read the books and see the motivational videos related your business*
7 - *And meny more whatever your upline says
Stage 1
पहली स्टेज में आप प्लान दिखाते हैं तो कोई सुनेगा नहीं, कोई बात नही आप डटे रहना, Quit नहीं करना, लगे रहना।
🏵Stage 2
दूसरी स्टेज में आप प्लान दिखाएंगे लोग सुनेगे, कहेंगे पहले तुम कामयाब हो जाओ फिर देखते हैं। कोई बात नहीं चलते रहना घबराना नहीं, प्लान दिखाते जाओ।
🏵Stage 3
स्टेज 3 में आप प्लान दिखाएंगे लोग कुछ सुनने लगेंगे, जॉइन भी करने लगेंगे, ज्यादा काम नहीं करेंगे, कोई बात नहीं डटे रहना, छोड़ना नहीं।
🏵Stage 4
स्टेज 4 में आप प्लान दिखाएंगे, लोग सुनेगे, जॉइन भी करेंगे, कुछ काम करेंगे, कुछ काम नही करेंगे। आप डटे रहना बिल्कुल छोड़ना नही।
Stage 5
यदि आप स्टेज 5 तक टिके रहे तो नेटवर्क मार्केटिंग आप सफल और कामयाब हो जाएंगे लोग आपको ढूढेंगे फेसबुक से you ट्यूब से आपको फोन करेंगे आपसे जुड़ने के लिए।
क्या आप स्टेज 5 तक डटे रहेंगे।
*सफलता पाने के 6 नियम :-*
*1. खुद पर भरोसा रखो
*2. नकरात्मक लोगो को नजरअंदाज करो*
*3. अपनी सोच सकारात्मक रखो*
*4. कुछ नियम BANAO*
*5. कड़ी मेहनत करो*
*6. अपना नेटवर्क बनाते रहो*
*फिर देखो -
जब भी हम कुछ बड़ा करने का निर्णय लेते हैं तो प्रकृति उसके लिए रास्ता बनाने से पहले हमारे सामने कुछ समस्याएं भेज देती है, यह देखने के लिए कि हम उस के योग्य हैं या नहीं ।
और *यह समस्या उतनी ही बड़ी होती है जितनी बड़ी हमारी चाहत होती है ।
हर किसी को सिर्फ उतना ही मिलता है जितनी उसकी योग्यता होती है ।
जिस तरह से चपरासी बनने के लिए थोड़ी सी योग्यता चाहिए, क्लर्क बनने के लिए उससे थोड़ी ज्यादा योग्यता चाहिए और यदि *सिविल सर्विसेज में जाना चाहते हैं तो बहुत बड़ा टेस्ट पास करना पडता है,* ठीक उसी तरह जीवन में जब भी कुछ अच्छा या बड़ा करना चाहेंगे तो उसी के अनुरूप टेस्ट पास करना पड़ेगा ।
*इसलिए जब भी कोई समस्या आये तो समझ लीजिए कि प्रकृति आपका टेस्ट ले रही है ।
*100% पाने के लिए 100% देना पड़ेगा ।*
जब भी कभी मंदिर जाइये तो भक्त बन कर जाइये, सिर्फ घूमने या अन्य किसी उद्देश्य से नहीं । तभी आपको मंदिर की शत प्रतिशत उर्जा मिलने की संभावना रहेगी ।
यदि विद्यालय जाते हैं तो केवल विद्यार्थी बन कर जाइये तभी शत प्रतिशत विद्या अध्ययन कर पायेंगे ।
यदि माता पिता के पास जाते हैं तो केवल पुत्र/पुत्री बन कर ही जाइये तभी इस रिश्ते को/से शत प्रतिशत दे या ले पायेंगे ।
पति / पत्नी के पास जाते हैं तो केवल पति / पत्नी बन कर ही जाइये तभी सही रिश्ता निभा पायेंगे ।
*यह सिद्धांत सभी लोगों, सभी रिश्तों और सभी जगहों पर लागू होता है ।*
इसी तरह जब मोदीकेयर बिजनेस करते हैं तो बिजनेस मैन की तरह सोचिये और करिये ।
जैसे कि *एक किसान जब गन्ना पेरता है तो एक बार में हटा देता है इसलिए वह गन्ने का पूरा रस नहीं ले पाता जबकि वही गन्ना जब जूस बेचने वाला पेरता है तो वह तब तक पेरता है जब तक कि आखिरी बूंद न निकल जाये* क्योंकि वह बिजनेस मैन की तरह सोचता है ।
*इसलिए यदि मोदीकेयर बिजनेस का पूरा फायदा लेना है तो बिजनेस मैन की तरह करिये ।*
100% पाने के लिए 100% देना पड़ेगा ।
*आप ही आप के भाग्य विधाता हैं ।*
यदि आज आप सफल हैं तो इसके जिम्मेदार आप हैं और यदि असफल हैं तो इसके जिम्मेदार भी आप ही हैं ।
*कोई अन्य आपको सफल, असफल, सुखी या दुःखी नहीं कर सकता।*
किसी के भी पास इतनी क्षमता नहीं जो आप को खुशी या दुख दे सके जब तक कि आप की सहमति न हो ।
*सफल होने के लिए किसी का इन्तजार मत कीजिये ।*
कोई आपकी समस्याओं का हल लेकर नहीं आयेगा, कोई आप को कंधे पर बैठा के सफलता तक नहीं ले जायेगा।
*अगर कोई आपके लिए कुछ कर सकता है तो वो आप स्वयं ही हैं।*
आप ही हैं जो स्वयं को सबसे बेहतर तरीके से जानते हैं *इसलिए आप ही आपके बारे में सबसे अच्छा निर्णय ले सकते हैं ।*
आप ही का जबाब आपको सबसे अधिक संतुष्ट कर सकता है, किसी अन्य का जबाब आपके लिए उतना मुफ़ीद नहीं हो सकता ।
*इस धरती पर आप ही हैं जो आपको सबसे ज्यादा प्यार करते हैं कोई अन्य आपको आप के जितना प्यार नहीं कर सकता ।*
इसलिए आप ही आपके बारे में सबसे अच्छा सोच सकते हैं और सबसे अच्छा कर सकते हैं ।
*इश्वर भी उनकी मदद नहीं करता है जो अपनी मदद स्वयं नहीं करते ।
इसलिए अपनी जिम्मेदारी स्वयं लीजिए, अपने जिन्दगी की बागडोर अपने हाथ में लीजिए और चल पड़िये .
*देखिये आपकी मंजिल आपका इंतजार कर रही है ।
1.हमें हर परेशानियों को दो नजरिए से देखना चाहिए.
2. हमें हर परेशानियों में भी opportunity ढूंढनी चाहिए.
3. जब हमारे सामने कोई परेशानी आए तो हमे परेशानी को हटाकर अपने लक्ष्य की ओर सोचना चाहिए (लक्ष्य को देखना चाहिए ).
4. हमें हर चैलेंज में opportunity ढूंढनी चाहिए.
5. हमें अपनी नजरिए को बदलना है . अपनी सोच को बदलना है यदि हम ऐसा करते हैं तो हम हर लड़ाई को जीत जाते हैं .
6.जब हमारे सपने बड़े होते हैं और हम अपने सपनों से प्यार करते हैं तो दुनिया की बड़ी से बड़ी परेशानियां और दुनिया की कोई भी ताकत हमें हिला नहीं सकती हमें हमारे सपनों से अलग नहीं कर सकती । बशर्ते हमें हमारा
लक्ष्य एकदम साफ दिखाई देना चाहिए तभी हम तभी हम अपने बिजनेस में सफल हो सकते हैं .
7.हम सीख सीख कर ही आगे बढ़ सकते हैं। क्योंकि जब हम सीखेंगे तो ये समझिए की हम अपनी कुल्हाड़ी पर धार दे रहे हैं और जब हमारी कुल्हाड़ी पे हो जाएगा तो हम पेड़ को आसानी से काट सकते हैं। इसका मतलब जब हम सीख जाएंगे तो हम लोगों को आसानी से समझा पाएंगे और लोगों को अपने बिजनेस के बारे में आसानी से समझा पाएंगे । और हमें अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में बड़ी आसानी होगी ।
8.मोदिकेयर बिजनेस के अंदर शॉर्टकट नहीं लेना है। क्यूंकि शॉर्टकट का अंत हमेशा हार ही होता है। आजतक कोई भी इंसान शॉर्टकट लेकर जीत नहीं पाया।
तो हमेशा एक लंबा रास्ता चुनिए सीखते रहिए और सीख सीख कर आगे बढ़ते रहिए ।( अपने अपलाइन से ) यदि हम एक एक चीजों को सीखेंगे और अपने टीम को सिखाएंगे तो सफलता अपने आप आयेगी।
9. याद रखिए हमें महाभारत की तरह लड़ाई जितनी है ।
सोच को सही रखिए
अपने आदतों को बदलिए
हमेशा सकारात्मक चीजों को ढूंढिए सोचिए
और अगर आप नहीं बदल पा रहे हैं तो बदलने का प्रयास कीजिए धीरे धीरे आप जरूर बदल जाएंगे
10. *तो सीखना है सीखना है *अपनी टीम को आगे बढ़ाना है *सही लोगों के साथ काम करना है *सही लोगों के साथ रहना है और अच्छी आदतों को सीखना है *और हमें एक लक्ष्य बनाना है *एक कमेटमेंट करना है * एक अच्छा लीडर बनना है।
11. और अगर हम ये सब करेंगे तो हम अपने बिजनेस को 10 गुना बड़ा कर पाएंगे
(डियर लीडर्स बहुत सारे कंसलटेंट यह जानना चाहते हैं की बोनस कैसे बढ़ेगा तो मैं आपको बताना चाहता हूं बोनस बढ़ाने का मात्र एक तरीका है कि आप कम से कम चार लेग या 6 लेग पर कार्य करें और यह ध्यान रखें जितना ज्यादा बिजनेस वैल्यू आपका और आपकी टीम का होगा उतना बड़ा बोनस आपका बनेगा एक व्यक्ति 15000 बिजनेस वैल्यू से डायरेक्टर बनता है उसका बोनस कम आएगा और एक व्यक्ति 100000 बिजनेस वैल्यू से डायरेक्टर बनता है तो उसका चेक ज्यादा आएगा यहां पर सारा खेल मोर बीवी मोर मनी पर आधारित है इसके साथ यह भी ध्यान रखना है की 1 से 2 साल सीखने में निकल जाते हैं कि क्या करना है और क्या नहीं करना है और आज दुनिया में जितने भी प्रोफेशन हैं उसमें इनकम पाने के लिए आपको 2 से 5 साल कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और अपनी जेब से खर्चा भी करना पड़ता है उसके बाद भी गारंटी नहीं होती है आप एक अच्छी इनकम कमा सकते हैं लेकिन मोदी केयर के साथ अगर आप 2 से 5 साल बिना नेगेटिव हुए काम करते हैं तो यह गारंटी है कि आप यहां से ₹10000 से लेकर लाख रुपए महीने तक कमा सकते हैं और ऐसे उदाहरण आज इस लॉक डाउन में बहुत सारे लोगों ने प्रस्तुत किए हैं तो सोचना आपको है कि कहीं मैं बीच-बीच में नेगेटिव तो नहीं हो जाता हूं अगर आप नेगेटिव हो रहे हैं तो आप अपनी पूरी ऊर्जा समाप्त कर देते हैं मोदी केयर में जिन लोगों ने 5 साल पूरी मेहनत से दिया है उनकी लाइफस्टाइल आप देख सकते हैं आपसे मैं दोबारा कहना चाहूंगा मोर बीवी मोर मनी बहुत सारे कंसलटेंट है कंपनी ने लॉयल्टी 1500 कर दिया तो ओ लोग 1500 से करने लगे जबकि उनके पास प्रोडक्टों के आर्डर भी हैं तो दोस्तों अगर पैसा बनाना है तो मोर BV भी मोर MONEY के कॉन्सेप्ट पर काम करना होगा )
दोस्तों, आईए जानें एक ऐसे बिज़नेस के बारे में जो बहुत ही सिम्पल है.. जिसमें..
।1. कोई इन्वेस्टमेंट नहीं, कोई रिस्क नहीं।
2. कोई बॉस नहीं, कोई लॉस नहीं।
3. कोई टार्गेट नहीं, कोई टेंशन नहीं।
4. घर से होता है, पार्ट टाइम या फूल टाइम में होता है।
5. हेल्प और सपॉर्ट मिलता है।
*ये बिज़नेस देता है:-*
1. अतिरिक्त आमदनी
2. आर्थिक आजादी
3. समय की आजादी
4. पर्सनाल्टी का विकास
5. देश-विदेश घूमने का मौका
6. सिक्योरिटी
_*ये बिज़नेस है मोदीकेयर*_
*डायरेक्ट सैलिंग क्या है?*
*ट्रेडिशनल सैलिंग में सामान ऐसे मूव होता है
मेन्युफेक्चरर➡सी & एफ एजंट➡डिस्ट्रीब्यूटर➡होलसेलर➡रिटेलर➡कन्ज़्यूमर
*डायरेक्ट सैलिंग में सीधे*
मेन्युफेक्चरर➡कन्ज़्यूमर माल पहुँचता है और सारे मिडल मेन को मिलनेवाले फायदे हम कन्ज़्यूमर को मिल जातें हैं।
*इसमें हमें करना क्या है?*
सिर्फ 1 >2>3 करना है..
1. अपनी दुकान बदलनी है, यानी अब तक जो सामान बहार से ख़रीदते थे वह अब मोदीकेयर से लेना है।
2. मोदीकेयर प्रोडक्ट के फायदे लोगों को बताने हैं।
3. अपने जैसे विचार वालों का नेटवर्क बनाना है।
👉 21 साल पुरानी कम्पनी
👉 65000 करोड़ से ज्यादा का औद्योगिक घराना मोदी ग्रुप का हिस्सा
👉 जुनूनी मालिक समीर मोदी जी, जो लगे हैं हमें वित्तीय आज़ादी दिलाने में।
👉 IDSA रजिस्टर्ड कम्पनी,
सम्पूर्ण भारतिय कम्पनी।
*प्रोडक्ट्स*
11 कैटेगरी के बेहतरीन प्रोडक्ट, जिसमें हैं
01. Home Care
02. Personal Care
03. Health Care
04. Laundry Care
05. Skin Care
06. Cosmetics
07. Agriculture
08. Auto Care
09. Food & Beverages
10. Baby Care
11. Kitchen Care
*सुबह से शाम तक उपयोगी, सॉल्यूशन देनेवाले प्रोडक्ट, डेमोंस्ट्रेटेबल प्रोडक्ट, इंटरनेशनल क्वॉलिटी, भारतीय दाम और 100% मनी बैक गारंटी।*
*इस में मिलते हैं 8 तरह के इन्कम :-*
♦15% से 20% तक डिस्काउंट।
♦10% Monthly Repurchase Benefits
♦7% से 22% तक जुड़ने वाला बोनस
♦Loyalty program Benefits
♦14% डायरेक्टर बोनस
♦15% लीडरशिप बोनस
♦3% ट्रैवेल फंड
♦5% ड्रीम व्हिकल फंड
♦3% ड्रीम हाउस फंड
भारत मे साल भर में 10000 करोड़ की प्रोडक्ट नेटवर्क मार्केटिंग से बिक रही है और लगभग 4000 करोड़ हम और आप जैसे सामान्य लोगों में बंट रहा है। इस बिज़नेस में सबसे तेज़ी से बढने वाली कम्पनी है मोदीकेयर, जिसमें हजारों लोग सफल हो रहे हैं। अब हमें तय करना है कि हम इस सफलता का हिस्सा बनना चाहते हैं या सिर्फ दूसरों की सफलता के लिए ताली बजाना चाहते हैं?
दोस्तों, देर मत कीजिए, आज ही अपनी दुकान बदलिये। सिर्फ आधार कार्ड देकर अपना फ्री रजिस्ट्रेशन करवाइये और जुड़ जाइए इस एकमात्र अनूठी कम्पनी के साथ.. यूज़ कीजिये केमिकल रहित प्रोडक्ट, *वो भी 100% गारंटी के साथ...
Modicare एलोवेरा juice के 17 फायदे और उपयोग – Modicare Aloe Vera Juice Benefits in Hindi
एलोवेरा ( एलोवेरा को घृतकुमारी भी कहते हैं ) एक छोटा सा कटीला पौधा होता है जिसकी पत्तियों में ढेर सारा तरल पदार्थ भरा होता है. इसमें कई प्रकार के प्रोटीन और विटामिन पाए जाते हैं, इसलिए यह हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. एलोवेरा का नियमित इस्तेमाल करके आप फिट रह सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि एलोवेरा के क्या-क्या फायदे हैं और इसका उपयोग किस-किस तरह से किया जा सकता है.
एलोवेरा के फायदे और उपयोग :
1. एलोवेरा हमारे शरीर में खून की कमी को दूर करके रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है.
2. एलोवेरा हमारे शरीर की अंदरूनी सफाई करता है और शरीर को रोगाणु से मुक्त रखने में मदद करता है. यह हमारे शरीर की नस, नाड़ियों आदि की सफाई करता है.
3. त्वचा की देखभाल और बालों की मजबूती व बालों की समस्या से निजात पाने के लिए एलोवेरा संजीवनी का काम करती है.
4. एलोवेरा का जूस पीने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है. और त्वचा चमकदार दिखती है. यह त्वचा के लचीलेपन को बढ़ाकर त्वचा को खूबसूरत बनाता है.
5. एलोवेरा का जूस पीने से त्वचा की खराबी, मुहांसे, रूखी त्वचा, झुर्रियाँ, चेहरे के दाग-धब्बे, आँखों के काले घेरे दूर होते हैं.
6. एलोवेरा का उपयोग कोई भी व्यक्ति कर सकता है. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. एलोवेरा जूस खून को शुद्ध करता करता है और हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करता है. यह शरीर में ब्लड सेल्स की संख्या बढ़ाता है.
7. यह दिल से सम्बन्धित समस्याओं, जोड़ों के दर्द, मधुमेह, यूरिन की समस्या, शरीर में जमा विषैले पदार्थ आदि को खत्म करने में मददगार है.
8. इसका नियमित उपयोग करके लंबी उम्र तक स्वस्थ रहा जा सकता है.
9. हर दिन एक ग्लास एलोवेरा जूस पीने से वजन घट जाता है.
10. एलोवेरा जूस दांतों को साफ और रोगाणुमुक्त रखता है. एलोवेरा जूस को माउथ फ्रेशनर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. एलोवेरा के जूस को मुंह में भरने से छाले और बहने वाले खून को रोका जा सकता है.
11. एलोवेरा का इस्तेमाल करने से बाल झड़ने की समस्या कम हो जाती है.
12.आप फेसवास के रूप में भी इसका उपयोग कर सकते हैं.
13. एलोवेरा के लिक्विड में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर सिर में लगाने से सिर दर्द में आराम पहुँचता है.
14. एलोवेरा का जूस हर दिन पीने से कब्ज से राहत मिलती है.
15. एलोवेरा का जूस और आँवला के जूस को मिलाकर पीने से मधुमेह में लाभ पहुँचता है.
16. फटी एड़ियों में एलोवेरा जेल लगाने से लाभ पहुँचता है
17. एलोवेरा का जूस पीने से पीलिया में भी फायदा पहुँचता है.
*आर्थिक आजादी*
दोस्तों!
"नेटवर्क मार्केटिंग ( डायरेक्ट सेलिंग ) तेजी से हमारे देश मे बढ रहा हैं...!
यह अलग बात हैं , कि अधिकांश लोग इस बिजनेस को आज तक सही मायने मे समझ नही पाये !
आप सिर्फ बैठकर अनुमान ही लगाते हो ओर दस मिनट का प्लान देखकर कहते हो कि ...
1. यह तो चैन सिस्टम हैं ?
2. यह तो लोगों को जोडने का धंधा हैं ?
3. यह तो घर -घर जाकर प्रोडक्ट बैचने का काम हैं ?
4. ऐसा काम करने से कुछ हासिल नही होता हैं ?
5. यह लोगों को बेवकूफ बनाने का धंधा हैं ?
अगर आप भी यही सोचते हो ?
तो आईये हम " नेटवर्क मार्केटिंग " को समझने से पहले हम " ट्रेडिशनल मार्केटिंग "
( परम्परागत वितरण प्रणाली ) को समझते हैं !
आज हमें किसी प्रोडक्ट की आवश्यकता होती हैं तो हम सीधे फैक्ट्री मे जाकर नही खरीदते हैं ? हम उस प्रोडक्ट को स्थानीय दुकानदार से खरीद कर लाते हैं !
आपने कभी सोचा कि वो दुकानदार ( रिटेलर ) प्रोडक्ट कहां से लेकर आता हैं ?
🏭 फैक्ट्री / कंपनी ⤵ विज्ञापन
🏢 सी एण्ड एफ ⤵
🏡 डिस्ट्रीब्यूटर ⤵
🏫 डीलर ⤵
🏪 होल सेलर ⤵
📟 रिटेलर ⤵
🙎 ग्राहक
अब जो प्रोडक्ट फैक्ट्री या कंपनी मे 35 - 40 रूपये मे बनता है वो आपके पास आते - आते 100 /- रूपये का हो जाता हैं ?
( 40 + कमीशन 30 + विज्ञापन 30 ) = 100 /-
ओर हम 100 रूपये देकर बिना कुछ सवाल - जवाब किये घर लेकर आ जाते हैं ?
इसी तरह से हमारी मेहनत की गाढी कमाई को बडी आसानी से लूट लिया जाता हैं ?
समस्या हमारी हैं ...!
जब टीवी पर माधुरी दीक्षित आकर कहती हैं कि काॅलगेट टूथपेस्ट ही लाना ! तो हम वही लाते हैं ?
या दीपिका आकर कहती है कि डव सोप ही सबसे अच्छा हैं ?
अब " नेटवर्क मार्केटिंग " बिजनेस में यही प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी , आर्कषक पैकिंग ओर वाजिब दाम मे आपको सीधे मिल जाता हैं !
🏭 फैक्ट्री / कंपनी ⤵
👦 कंपनी से डायरेक्ट ग्राहक ⤵
👪👬 ग्राहक से ग्राहक ⤵
अब जो कमीशन दुकानदारों को ओर जो विज्ञापन का पैसा दूसरों को मिलता था वो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस मे आपको मिलता हैं !
अब आपको बस यह निर्णय लेना हैं कि आज से मेरे घर पर जो भी प्रोडक्ट इस्तेमाल होगा वो मोदीकेयर से ही होगा !
जब आप सारे प्रोडक्ट यूज करोगें तब आपको हर एक प्रोडक्ट की क्वाॅलिटी पता चलेगी ओर आपका अपनी कंपनी के प्रोडक्ट के प्रति विश्वास बढेगा ! ओर वही विश्वास के साथ जब आप किसी ओर से अपनी कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर चर्चा करोगें तब लोग आपके साथ जुडेगे ओर आपके कहने पर बहुत सारे प्रोडक्ट भी खरीदेगें !
ओर यही सिलसीला चलता रहा तो आगे जाकर बहुत बडी आपकी टीम बन जायेगी !
ये सब अनजाने मे या कोई ओर आकर नही करेगा ?
हम सबको अपने - अपने घर से शुरूवात करना पडेगी ! ओर यह सब जानबूझकर करना पडेगा !
क्या आप सब तैयार हैं ?
यदि हाॅ , तो आईये हम - सब मिलकर नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति लोगों की सोच को बदले ! ओर लोगों को बतायें कि
" यहा सपने सच होते हैं !,
न संघर्ष न तकलीफें
फिर क्या मजा है जीने में
तूफान भी रूक जाएगा*
जब लक्ष्य रहेगा सीने में
*पसीने की स्याही से लिखे पन्ने*
कभी कोरे नहीं होते*
*जो करते है मेहनत दर मेहनत*
*उनके सपने कभी अधूरे नहीं होते
इस दुनिया में तीन तरह के लोग हैं:-
पहले वो लोग जो उस घड़े की तरह हैं जो उलटा रखा हुआ है, जिसमे बरसात होने पर अन्दर पानी न जाने पाये, यानि कि उन्हें कुछ समझाओ तो उन्हें समझ आने वाला नहींं।
दूसरे वो लोग जो उस घडे़ की तरह हैं जो सीधा तो है लेकिन घडे़ की तली में छेद है जिसमें बरसात होने पर पानी तो अन्दर जायेगा, लेकिन पानी रूकेगा नहींं, यानि कि उन्हें कुछ समझाओ तो समझ जायेंगे परन्तु कुछ देर बाद, जाने दो, एेसा अपने आपसे कहकर भूल जायेंगे। और तीसरे वो लोग जो उस घड़े की तरह हैं जो सीधा भी है और उसकी तली में छेद भी नहीं है जिसमें बरसात का पानी जायेगा भी और रुकेगा भी, यानि उन्हें कुछ समझाने पर बात को समझ भी जायेंगे और उस पर गम्भीरता से विचार करते हुए काम भी करेंगे।
कौन किस श्रेणी में है, वो खुद समझ सकते हैं।
टीम बनाओ पैसा 💰कमाओ टीम बनाने से मत घबराओ -
*👬क्यों की इतिहास गवाह है अगर टाटा के पास टीम नहीं होती तो आज टाटा बड़ा ब्रांड नहीं होता.
*👬अगर अंबानी के पास टीम नहीं होती तो अंबानी भारत के सबसे धनी व्यक्ति ना होते ..
*👬बिल गेट्स के पास टीम ना होती तो वो दुनिया का बड़ा बिज़नसमैन नहीं होता*
*👬और दुनिया की सबसे बड़ी टीम तो अपने PM MODI जी ने बना कर इतिहास रच दिया है साथियों.... मतलब ये है कि टीम बनाने में ही सबकी भलाई है.... इसलिए टीम बनाओ..
*👬साथियों अगर आप भी और लोगों की बातों में आकर टीम बनाने के काम को बेवकूफ बनाने का काम समझोगे तो खुद सोच लो कि आखिर हम खुद को कितने बड़े धोखे में रख रहे हैं।*
*👬बड़ा पैसा नोकरी करके मिलता तो हर नोकरी करने वाला करोड़पति होता
*👬बड़ा पैसा अगर खेती से मिलता तो हर किसान करोड़पति होता*
*👬बड़ा पैसा अगर खानदानी दुकानदारी करते रहने से बनता तो हर पुराने से पुराना दुकानदार करोड़पति होता !
*👬लेकिन आप अपने आस- पास नज़र घुमा कर देखो क्या ये सब काम करने वाले करोड़पति बन चुके है ?*
*👬यदि नहीं तो आप भी क्या वही कर रहे हो जो सब कर रहे हो .....अगर वही कर रहे हो तो आपको भी वही मिलेगा जो सबको मिला रहा है और वो है केवल समझौते की जिंदगी
अब फैसला आप का है अकेले के दम पर करोडों कमा सकते हो ? या टीम बना कर कमा सकते हो ? खुद से एक बार पूछना।
एक बार की बात है। एक नवविवाहित जोड़ा किसी किराए के घर में रहने पहुंचा। अगली सुबह जब वे नाश्ता कर रहे थे तभी पत्नी ने खिड़की से देखा कि सामने वाली छत पर कुछ कपड़े फैले हैं – “लगता है इन लोगों को कपड़े साफ़ करना भी नहीं आता … ज़रा देखो तो कितने मैले लग रहे हैं?’’
पति ने उसकी बात सुनी पर अधिक ध्यान नहीं दिया।
एक-दो दिन बाद फिर उसी जगह कुछ कपड़े फैले थे। पत्नी ने उन्हें देखते ही अपनी बात दोहरा दी…. “कब सीखेंगे ये लोग कि कपड़े कैसे साफ़ करते हैं…!!”
पति सुनता रहा पर इस बार भी उसने कुछ नहीं कहा।
पर अब तो ये आए दिन की बात हो गई, जब भी पत्नी कपड़े फैले देखती भला-बुरा कहना शुरू हो जाती।
लगभग एक महीने बाद वे नाश्ता कर रहे थे। पत्नी ने हमेशा की तरह नजरें उठाईं और सामने वाली छत की तरफ देखा, “अरे वाह! लगता है इन्हें अकल आ ही गयी… आज तो कपड़े बिलकुल साफ़ दिख रहे हैं, ज़रूर किसी ने टोका होगा!”
पति बोला, “नहीं उन्हें किसी ने नहीं टोका।”
“तुम्हे कैसे पता?” पत्नी ने आश्चर्य से पूछा।
“आज मैं सुबह जल्दी उठ गया था और मैंने इस खिड़की पर लगे कांच को बाहर से साफ़ कर दिया, इसलिए तुम्हें कपड़े साफ़ नज़र आ रहे हैं।”
ज़िन्दगी में भी यही बात लागू होती है। बहुत बार हम दूसरों को कैसे देखते हैं ये इस पर निर्भर करता है कि हम खुद अन्दर से कितने साफ़ हैं। किसी के बारे में भला-बुरा कहने से पहले अपनी मनोस्थिति देख लेनी चाहिए और खुद से पूछना चाहिए कि क्या हम सामने वाले में कुछ बेहतर देखने के लिए तैयार हैं या अभी भी हमारी खिड़की साफ करनी बाकी है।
राय -
आप पसीने से तर बतर हैं.... बहुत प्यासे, पर कहीं से भी पानी की उम्मीद नहीं है । ऐसे में आप एक वृक्ष की छाया में थकान मिटाने के लिए खड़े होते हैं ।
तभी सामने की एक इमारत की पहली मंजिल की खिड़की खुलती है और एक व्यक्ति आपको देखता है । आपकी स्थिति देखकर, वह व्यक्ति हाथ के इशारे से आपको पानी के लिए पूछता है। अब आपकी उस व्यक्ति के बारे में कैसी *राय* होगी ?
*यह आपकी पहली राय है!*
आदमी नीचे आने का इशारा करता है और खिड़की बंद कर देता है। नीचे का दरवाजा 15 मिनट बाद भी नहीं खुलता। अब उस व्यक्ति के बारे में आपकी क्या *राय* है ?
थोड़ी देर बाद दरवाजा खुलता है और आदमी कहता है: 'मुझे देरी के लिए खेद है, लेकिन आपकी हालत देखकर, मैंने आपको पानी के बजाय नींबू पानी देना अच्छा समझा ! इसलिए थोड़ा समय लगा ! '
*अब उस व्यक्ति के बारे में आपकी क्या राय है ?*
याद रखें कि आपको अभी तक कोई पानी या शर्बत नहीं मिला है और अपनी *तीसरी राय* को ध्यान में रखें।
अब जैसे ही आप शर्बत को अपनी जीभ पर लगाते हैं, आपको पता चलता है कि इसमें चीनी नहीं है.……
*अब आप उस व्यक्ति के बारे में करता सोचेंगे ?*
आपके चेहरे को खट्टेपन से भरा हुआ देखकर, व्यक्ति धीरे से चीनी का एक पाऊच निकालता है और कहता है, आप जितना चाहें उतना डाल लें ।
*अब उसी व्यक्ति के बारे में आपकी क्या राय होगी ?*
एक सामान्य स्थिति में भी, अगर हमारी राय इतनी खोखली है और लगातार बदलती जा रही है, तो *क्या हम किसी भी बारे में राय देने के लायक है ?????*
वास्तव में,
*अगर कोई व्यक्ति आपकी अपेक्षाओं के अनुरूप व्यवहार करता है तो वह अच्छा है अन्यथा वह बुरा है!*
*निष्कर्ष*
*किसी के भी बारे में ( परिचित या अपरिचित या प्रासपेक्ट ) बहुत जल्दी किसी निर्णय पर नहीं पहुंचना चाहिए और अपने और अपने बिजनेस के बारे में किसी भी जाने अनजाने की राय से बहुत इत्तफाक नहीं रखना चाहिए ।
अभिमान तब आता है, जब हमें लगता है कि हमने कुछ किया है और, 'सम्मान' तब मिलता है जब दुनिया को लगता है कि आपने कुछ किया है.
*डियर टीम लीडर्स,*
आप कितने बड़े प्लेटफॉर्म पर है। इस प्लेटफॉर्म की शक्ति को महसूस कीजिए। सपने देखिए, गोल सेट कीजिए और लग जाईए भविष्य को बनाने में। सफलता समय लेती है लगने दीजिए 1 साल, 2 साल, 3 साल। इन सालों में कितने ही लोग काम करेंगे छोड़ेंगे पर आप न रूकिए। चलते चलिए- चलते चलिए ...*
धरती की कोख में कई वर्ष दबा कोयला भी दबाव और तकलीफ सहने के बाद हीरा बनता है"
Big Picture for Modicare
पिछले महीने में 194 करोड़ की सेल्स हुई ( DP value not MRP)। अगर इसे 12 से मल्टीपल करेंगे तो हिंदुस्तान की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी मोदी केयर बन चुकी है, नंबर वन। हमारे काॅम्पिटिटर काफी पीछे चले गए हैं।*
जीवन में हर चीज का एक " नियम " होता है । खाने का, सोने का, जागने का, पढ़ने का, चलने का, पूजा का, घर का, समाज का, विद्यालय का, मंदिर का, हर काम का, हर स्थान का और हर संस्था का कुछ " नियम " होता है ।
जहाँ कोई " नियम " नहीं होता उसे जंगल राज कहते हैं ।
जिस समाज में नियम नहीं होगा वह समाज जंगल बन जायेगा और जिस व्यक्ति के जीवन में नियम नहीं होगा वह व्यक्ति जानवर बन जायेगा ।
पूरी सृष्टि, देवी देवता यहाँ तक कि इश्वर भी नियमों से बंधे हुए हैं ।
जहाँ पर नियमों का इमानदारी से पालन होता है वहां स्वर्ग और जहाँ नियमों का पालन नहीं होता वहां नर्क हो जाता है ।
स्वर्ग और नर्क नियमों के पालन होने और पालन न होने की स्थिति का नाम है ।
*सुख समृद्धि और सफलता के भी कुछ नियम होते हैं ।*
*हमारे जीवन में जो कुछ खुशियाँ और उपलब्धियां हैं वह हमारे द्वारा कुछ नियमों के पालन का परिणाम हैं और जो कुछ दुख परेशानियां और असफलतायें हैं वह कुछ नियमों के पालन न होने का परिणाम हैं ।*
हम सभी लोग बहुत सारे नियमों का पालन करते हैं और कुछ का नहीं भी करते हैं ।
*यदि इस सिद्धांत को अपने बिजनेस से जोड़ कर देखें तो यह बिल्कुल स्पष्ट है कि जो इस बिजनेस के नियमों का जितना अधिक पालन करता है वह इस में उतना ही अधिक सफल है ।*
*जीवन के नियमों को न मानना जीवन की अवहेलना है ।*
*समाज में रहते हुए समाज के नियमों को न मानना समाज की अवहेलना है ।*
*विद्यालय में जा कर विद्यालय के नियमों को न मानना शिक्षा की अवहेलना है ।*
*मंदिर में जा कर मंदिर के नियमों को न मानना धर्म की अवहेलना है ।*
*और इस बिजनेस में आ कर "इस बिजनेस के नियमों को न मानना इस बिजनेस की, अपनी, अपने अपलाइन और डाउनलाइन्स" की अवहेलना है ।*
और अवहेलना करने वाला व्यक्ति सफलता का पात्र हो ही नहीं सकता ।
*आप सभी लोगों से इस बिजनेस के नियमों का पालन करने की अपेक्षा की जाती है ।
*इस बिजनेस में सफल होने के कुछ नियम...
1 - *Be a 100% user ( min 1500 PBV )*
2 - *Make a Demo kit*
3 - *Show min 15 plan in a month*
4 - *Attend all the events and meetings*
5 - *Fallow your active upline and system*
6 - *Read the books and see the motivational videos related your business*
7 - *And meny more whatever your upline says
10 स्टेट ऐसे हैं जहां पर प्रतिमाह 10 करोड़ की सेल हो रही है।*
6 प्रोडक्ट हर सेकंड मोदी केयर के हिंदुस्तान में सेल हो रहे हैं।*
3 लाख लोग हर महीने मोदी केयर को अपने ड्रीम्स पूरे करने के लिए ज्वाइन कर रहे हैं।*
आज हमारे पास 600 से ज्यादा प्रोडक्ट्स है, इस साल के अंत तक 50 प्रोडक्ट और लांच हो रहे हैं।*
अभी तक टोटल 50 लाख लोग मोदी केयर से जुड़े हैं अपनी आजादी को प्राप्त करने के लिए।*
1. याहू ने Google को मना कर दिया
2. नोकिया ने Android को मना कर दिया
*नैतिक:*
1. समय के साथ खुद को अपडेट करें, अन्यथा आप अप्रचलित हो जाएंगे
2. कोई जोखिम नहीं लेना सबसे बड़ा जोखिम है। जोखिम उठाएं और नई तकनीकों को अपनाएं।
दो और कहानियाँ:
1. Google ने YouTube और Android का अधिग्रहण किया
2. फेसबुक ने इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का अधिग्रहण किया
*नैतिक:*
1. इतने शक्तिशाली बनो कि आपके दुश्मन आपके सहयोगी बन जाएं
2. तेजी से बढ़ो, बड़े बनो, और फिर प्रतिस्पर्धा को खत्म करो
1. बराक ओबामा एक आइसक्रीम विक्रेता थे
2. एलन मस्क एक लंबर मिल में श्रमिक थे
*नैतिक:*
1. लोगों को उनकी पिछली नौकरियों के आधार पर जज न करें
2. आपका वर्तमान आपके भविष्य, आपके साहस और परिश्रम को तय नहीं करता है
• दो और कहानियाँ:*
1. कर्नल सैंडर्स ने 65 साल की उम्र में KFC बनाया
2. केएफसी द्वारा अस्वीकार किए गए जैक मा ने अलीबाबा की स्थापना की
*नैतिक:*
1. उम्र सिर्फ एक संख्या है - आप किसी भी उम्र में सफल हो सकते हैं
2. जीवन में कभी हार मत मानो - जीतते वही हैं जो कभी हार नहीं मानते
1. फेरारी के मालिक ने एक ट्रैक्टर बनाने वाले का अपमान किया
2. ट्रैक्टर निर्माता ने लेम्बोर्गिनी बनाई
*नैतिक:
1. कभी किसी को कम मत समझो या उसका अनादर मत करो
2. सफलता सबसे अच्छा बदला है
*आप किसी भी उम्र में और किसी भी पृष्ठभूमि से सफल हो सकते हैं।*
*बशर्ते आपको तीन चीजे करनी होगी*
*बङा सोचना,*
*लक्ष्य बनाना,*
*कड़ी मेहनत करना.
0 Comments:
Please do not message any spam