ज़िन्दगी में बड़ी बेसब्री से इंतज़ार आपका
कब तक आओगे मेरे लाल इंतज़ार आपका
कुछ आहट दे देना पापा को तुम ,
परदेश की नौकरी से छुट्टी लेके आ जाये पापा आपके ज़िन्दगी में बड़ी बेसब्री से इंतज़ार आपका ,
कुछ लोग है अपने लेकिन अपने होकर भी न है अपने
सिर्फ उनका मकसद ही दिखावा है
ज़िन्दगी में बड़ी बेसब्री से इंतज़ार आपका
कब तक आओगे मेरे लाल इंतज़ार आपका
कुछ आहट न सही तो कुछ सपने में ही बतला देना तुम
बड़ी मिन्नतें है आपके मम्मा की पापा की
आ जाओ अब लाल हमारे ,आ जाओ अब लाल हमारे
आपके आने से जो ज़िन्दगी महक जाएगी
कुछ लोगो के चेहरे उत्तर जायेगे ,क्यों की तुम जवाब हो मां के
कुछ ने सुनाया कुछ ने कुछ का कुछ कहा आपकी मां को
बड़ी बेसब्री से इंतज़ार आपका ज़िन्दगी में बड़ी बेसब्री से इंतज़ार आपका
0 Comments:
Please do not message any spam