जो साथ में चल सको तो चलो
हम न जाने कहा छूट जाये
.हमें पकड़ कर चल सको तो चलो
भरोषा रखो मेरे इन कंधो पर
न पछताओगे तुम कभी
चलना है अगर सफर में चलो
मेरा बाह पकड़ कर चलो
हम न जाने किस मोड़ पर चले जाये
हमें पकड़ कर चल सको तो चलो
हमें जाना कहा तक है पता ही नहीं
हमें बस सफर में सामान कम
ज़िंदगी में नफरत कम बस
मेरे साथ चल सको तो चलो .
यहाँ जीते तो है सभी मगर हम
कुछ है अलग अपने में हुनर रखते है
चल सको तो चलो
जल सको इस सफर में
तो मेरा हाथ पकड़ कर चलो
हम खुद से ही आगे है
ये हमें पता है यहाँ
सभी भीड़ में है खड़े यहाँ पर
चल सको तो चलो मेरे साथ
हम तो तनहा है यहाँ पर
आप खुद को बदल सको तो चलो यहाँ पर
ज़िन्दगी का पैमाना लिए बैठा हु मै यहाँ पर
भीड़ ने समझा मै यहाँ पिए बैठा हु
चल सको तो चलो मेरे साथ यहाँ
0 Comments:
Please do not message any spam