जोश में होश लाना जरुरी है
सपनों में ख्वाबों का होना जरुरी है
जोश में होश होना जरुरी है
शायद अरमान जोशो में है
है सपने अपने होशों में है
खामोश में होशियार होना जरुरी है
ख़ामोशी में होश होता है
होशो हवाशों में याददास्त होता है
सपनों ख्यालों में होशियार होना होता है
शायद दुःख में दुखी होना जरुरी है
दुःख का गठर देता है कौन
दुखी को साथ देता है कौन
कौन होता है साथ इसके
शायद सुखी में सुख का आनंद जरुरी है
जोश में होश लाना जरुरी है
खुश नशिबी है हमारी जरुरी है ऐसा
कविताकार हु मै तेरे जैसा
होशों हवाशों में मै हु तेरे
इस खोज में होश होना जरुरी है
जोश में होश लाना जरुरी है ॥॥॥
0 Comments:
Please do not message any spam