ऐ वक़्त जरा रुक के चल ,
कुछ करना अभी भी बाकि है
बहुतों ने छोड़ा मुझे
उनसे मिलना मिलना अभी भी बाकि है
जरा थम जा ऐ वक़्त
कुछ रूठे है मानना अभी भी बाकि है
याद तो यादें ही है, पर उनकी बातें अभी भी बाकि है
ऐ वक़्त जरा रुक के चल,
हमारे अपने जो छूटे है
उनसे मिलना अभी भी बाकि है,
यादों के सहारे तो हम जी रहे
पर न जाने उनका क्या हुआ
जो हमारे अतीत हुए ,
 थम जा ऐ वक़्त जरा
बस मेरी मंजिल अणि बाकि है
थम जा जरा ऐ वक़्त
बस हमारी कुछ याद अभी भी बाकि है
हमें जो छोड़ दिया
हर किसी से मिलना अभी भी बाकि है
रुक जा ऐ वक़्त जरा ,
 बहुत लोग है सहारे मेरे
उनसे भी मिलना अभी भी बाकि है
लोगों को धीरज दिया है मैंने
वो बचन पूरा करना बाकि है
रुक जा जरा ऐ वक़्त
बहुत से याद में मेरे है
उनसे बातें करना अभी भी बाकि है
ऐ वक़्त जरा रुक के चल
कुछ करना अभी भी बाकि है॥॥॥

Rahul “Nitin”Gupta (BE Civil Engineering ,PMP,MBA Project Management ) is Project Director of this organization he have 8 years of experience in construction industry .He is experts in Site execution, planning , billing department ,Technical advisor .

Related Articles

  • Jeevan2019-01-28आंखे मेरी खुली है आंखे मेरी आईना तलाश न कर मेरे भी शिवा कोई आशना तलाश न कर सितारे… Read More
  • Jeevan2019-01-28जन्म दिन मुबारक -मुबारक  हो दोस्तां हमारा शायद अब ज़िन्दगी की शुरुआत है इस तन्… Read More
  • Jeevan2019-01-28ज़िन्दगी के हर दिन गुजर जाते है यादों के लम्हे जब तब बचपन याद् अाता है गुजर जाते है यादों के … Read More
  • Jeevan2019-01-28ज़िन्दगी एक याद ज़िन्दगी अब याद् आयी है ऐ मेरे यार अब तेरी याद् आयी है कहा गया तू अब तो ते… Read More
  • Jeevan2019-01-28ज़िन्दगी है या मजाक  क्या लिख दू ऐ ज़िन्दगी ऐ ज़िन्दगी या मजाक है क्या लिख दू मै इस कलम … Read More
  • Jeevan2019-01-28ऐ -ज़िंदगी ऐ ज़िंदगी तू इतनी खुद्दार क्यों है ऐ ज़िन्दगी तू इतनी बेजान क्यों है न कुछ … Read More

0 Comments:

Please do not message any spam