1) अपनी पत्नी को बार बार अपने पास नही बुलाना चाहिये।
2) अपने साले की इज़्ज़त करनी चाहिये। चाहे वो छोटा ही हो।
3) उनके परिवार में किसी को कोई सलाह न दे। ये उनका कोई पारिवारिक मामला हो सकता है।
4) ससुराल जाकर उनके पक्ष के किसी रिश्तेदार को वहां आमंत्रित नही करना चाहिए, हो सकता है उनके बीच पहले कभी कोई अनबन हुई हो जिसका आपको पता नही हो।
5) जब माँ और बेटी किसी कमरे में बैठे हो तो बेवजह डिस्टर्ब न करे। हो सकता है उन्हें बात करने में असहज महसूस हो आपके सामने।
6)वहां आपको ये बताने की जरूरत नही है की आपको खाने में क्या खाना है। जो वो बनाये, उसको प्रेम से स्वीकार करे।
7)बिना किसी बड़ी वजह के दो दिन से ज्यादा रुकना असहज हो सकता है।
8)अपने कपड़ों और अपने समान का ध्यान खुद ही रखे, वहां भी पत्नी को चीज़े ढूंढने के लिए परेशान न करे।
9)बार बार एक ही सलाह न दे।
10)उनके किसी शादी में जाए तो वहां अपना ज्ञान न बिखेरे और खुद का कार्य खुद ही करे। न की वहां साले या अपनी पत्नी को अपने कार्य के लिए परेशान करे।
0 Comments:
Please do not message any spam