ऐ मोहब्बत तेरे इस प्यार को क्या नाम दूं बता तेरे इस प्यार को क्या नाम दूं।
आज फिर से तूने मुझे बजाया है और फिर एक नया सॉरी बोल दिया।
ऐ मोहब्बत बता तेरे इस प्यार को क्या नाम दू।
तूने आज हद ही तो कर दिया तूने आज पुलिस में भी मेरी शिकायत कर दिया और सॉरी बोल दिया।
गलिया भी खूब खिलवाई मुझको लेकिन बता तो सही मेरी गलती मेरा गुनाह क्या था .
जो तूने पेज भर कर लिख कर पुलिस थाने में आई है ।क्या मेरी गलती थी तेरी हर सौक तेरी हर चाहत को पूरी करना।।बता तेरे इस मोहब्बत को क्या नाम दू।।
ऐ मोहब्बत तेरे इस प्यार को क्या नाम दूं बता तेरे इस प्यार को क्या नाम दूं।
मुझे है पता तुझे है कोई और पसन्द तुझे शौक है जिसकी तू जा सकती है
कभी तुझे रोक लू तो कहना मुझको ।
लेकिन सच कह कर तो देख मेरी मोहब्बत
तेरी यह भी चाहत न पूरी कर दु तो कहना मुझको ।
मेरी मोहब्बत तेरी इबादत तेरी कसम से करता हु ।लेकिन अब हिम्मत भी न होती है दिल से ।।
मेरी मोहब्बत जिसे तूने जिंदगी भर झांका है जिंदगी भर जिसको तूने चाहा है उसको मुबारक तुम्हारी मोहब्बत ।लेकिन अगर बीच का काटा मै हु तो मुझको काटा जाए ।पर मेरे ही सामने मेरी मोहब्बत तेरे ही मुख से सच कहलाया जाए ।
बता मेरी मोहब्बत तेरे इस प्यार को क्या नाम दु ।।।
ऐ मोहब्बत तेरे इस प्यार को क्या नाम दूं बता तेरे इस प्यार को क्या नाम दूं।
0 Comments:
Please do not message any spam