मेरी- उम्र
मेरी उम्र लग जाये सनम, तुम्हे मेरी उम्र लग जाये ,
ऐसी मेरी कहानी है ऐसी मेरी कहानी है
मेरी उम्र लग जाये सनम तुम्हे मेरी उम्र लग जाये ,
तू मेरी है मैं तेरा हु ,ये है वादा साथ निभाने का,
ये वादा साथ निभाने का !!
मेरी उम्र लग जाये सनम तुझे मेरी उम्र लग जाये ,
तू दिलबर है मेरी मैं अपसाना दीवाना तेरा
तुझे मेरी उम्र लग जाये सनम ,तुम्हे मेरी उम्र लग जाये
तू ऐसी मेरी कहानी है यह बात मेरी जुबानी है
ये जो मेरी जवानी है यह तेरे नाम की कहानी है
मैं हु राजा तू है रानी ऐसी मेरी तेरी प्रेम कहानी
लग जाये मेरी उम्र ये मेरे सनम, लग जाये मेरी उम्र
तुझे मेरी सनम
दिल की धड़कन धड़के धक्- धक् नाम तुम्हारा आता है
दिल की धड़कन धड़के धक्- धक् जब भी ,
हर बार नाम तुम्हारा आता है
जब हमसे कोई न रूठे या फिर तू तो रूठ ही जाये
याद तुम्हारी ही आती है मेरी उम्र लग जाये सनम तुझको
ये मेरी तेरी प्रेम कहानी है ,ये तेरी मेरी प्रेम कहानी है
जिसमे था एक राहुल ,
थी एक मल्ल्किका ऐसी अपनी कहानी है
बस मेरे सनम ये अपनी बात पुराणी है !
मेरी उम्र लग जाये सनम, तुम्हे मेरी उम्र लग जाये !!!

0 Comments:
Please do not message any spam