
काश उस दिन रामु ने हेलमेट पहना होता
काश उस दिन रामु हेलमेट पहना होता
आज उसके बच्चे भूखे न मरते होते
एक हेलमेट की वजह से जान गावानी पढ़ गयी रामु को
काश उस दिन रामु ने हेलमेट पहना होता
यूँ तो काम कर रहा था रामु तिस बरस से
लेकिन सुरक्षा का अनुमान न हो पाया था
जब भी सुरक्षा कर्मी साहब आते तब तब कहता था
तिस बरस हो Gaye है साहब इस लाइन में
काश उस दिन रामु ने हेलमेट पहना होता
आज बीबी बच्चे के वोह भी sang me होता
आज कोई जाके न पूछ पायेगा रामु से
क्या गलती थी रामु की उस दिन
लेकिन जो भी उसके संग थे तब से
बिन हेलमेट के न आये है कोई
काश उस दिन रामु ने हेलमेट पहना होता
Rahul Nitin Gupta
Rahul Nitin Gupta
Vah apki lines bahut achhi hoti hai
जवाब देंहटाएं