दीवाना अब मै दीवाना हो गया
इस दुनिया को त्यागा सब कुछ तो त्यागा
अब तो ये बस ख्वाबों का दीवना हो गया
देखकर सारा खामयाजा कुछ हो गया
सांसो में छिपाकर यादों में लाकर
बीते लम्हों में बिठाकर मै दीवाना हो गया
शायद नजरों में रखा शायद यादों में बसाया
ये बीते यादों को छोड़ा अब मै दीवाना हो गया
दिल देकर भी छोड़ा दिल लेकर भी छोड़ा
सब कुछ दुनिया में अपना बनाकर छोड़ा
फिर भी अब "राहुल"
ख्वाबों का दीवाना हो गया
शायद कोशिश इतनी है की
सूरज भी हो जाये कम
बस हो चूका अब राहुल दीवाना हो गया
राहुल अब ख्वाबों का दीवाना हो गया॥॥
0 Comments:
Please do not message any spam