समझ नहीं...
अब समझ नहीं आता मुझे
मैं वही हु या तुम बदल गए हो
समझ नहीं आता मुझे
मैं चला गया हु या तुम जा चुके हो
समझ नहीं आता मुझे
याद मैं तुम्हारा बन गया या तुम मेरे
न जाने क्यों ऐसा लगता है
जो हर पल की ख्वाइश है
तुम जो बदले बदले से दीखते हो
न जाने किसकी बेसुमारी सी है आपके चेहरे पर
मैं बदल गया हु या आप बदल गए हो
समझ नहीं आता मुझे क्या हो गया है तुम्हे
तुम बदल गए या किसी ने बदलने पर किया है मजबूर
अब समझ नहीं आता मुझे
इतने बदल जो तुम गए हो
अब समझ नहीं आता मुझे
जो दिखने में ही हर बात पर इतराते हो
तुम वही हो या फिर मैं बदल गया हु
इतना भी मत भागो मुझसे
मैं आज भी वही हु
जो कभी आपके पास घंटों बिताया था
आप बदल गए या मैं बदल गया हु
अब समझ नहीं आता मुझे !!
0 Comments:
Please do not message any spam