Headlines
Loading...

  1- तुमसे बात न करू तो गुनाह मेरा होगा
अजब सी है मुस्कान तुम्हारी जो रंग ला देती है
 थक गया था ज़िन्दगी से मैं जब तुम मुझे मिले
खिल सी गयी ज़िन्दगी मेरी जब से साथ आप हो .....!!!!
 2- कितनी अजीब है न ज़िन्दगी ,
कितनी गरीब है न ज़िन्दगी
कितने सौक कितने रिश्ते रुस्वा किये है हमने
ये तो हमी से पूछो हाल आए दिल सनम !!
 3- तुम मिली मैं मिला खुदा ने मिला दिया
ये सौभाग्य मेरा है की तुम मुझे मिली
वरना दुनिया मुझे झेल पाए ऐसी कोई पैदा भी न हुई अब तक
सुनो मेरे दिल की धड़कनो को आए मेरे सनम ,
तुम मेरे हो तो समझ जाओगे गर किसी के और के हो
तो संभल जाना मेरे रास्ते में न आना मैं आग का वोह गोला हु ,
जिसमे अंगुली डालने पर पूरा शरीर धुल हो जायेगा !!

Rahul “Nitin”Gupta (BE Civil Engineering ,PMP,MBA Project Management ) is Project Director of this organization he have 8 years of experience in construction industry .He is experts in Site execution, planning , billing department ,Technical advisor .

0 Comments:

Please do not message any spam