काला है काला ही मुझे मिला
दिशा खूबसूरत
रंग खूबसूरत
हसरते है खूबसूरत रूप खूबसूरत
उसमे भी मुझे काला ही मिला
ढंग से मिला खूबसूरत, रूप से मिला खूबसूरत
फिर भी हमें मिला काला ही मिला
दिखा तो कोरा कागज
चखा तो मिला कला ही कला
देखो तो लगे सफ़ेद गुलाब पास गया तो मैंने देखा
देखा मैंने जब दिखा काला कीचड़
रंग में तो जमना पड़ेगा मुझे
क्यों की कह गया है " राहुल दीवाना
"
यह ज़िन्दगी कहा कहा जगह देती है
किसको कहा कहा से जला देती है
काला मुझे काला मिला लेकिन
जलने के बाद वाला भी नहीं
मुझे तो कीचड़ वाला काला ही
मुझे मिला काला ही मुझे मिला
0 Comments:
Please do not message any spam