मुझे अब कुछ करना होगा
त्याग तपस्या से जीना होगा
जो है अभी नम बैठे
उनमे जोश जगाना होगा
मुझे कुछ करना होगा
कुछ भी हो जाये जीवन में
मुझे अब मर कर जीना होगा
जो पथ को हैं भुला चुके
पथ पर उनको लाना होगा
पर मुझे अब कुछ करना होगा
बस सोच समझ कर चलना होगा
पर मुझे अब कुछ करना होगा
जीने पर रखे हुए कदमों को
मुझे मंजिल तक पहुंचना होगा
बस मुझे अब समर्पण करना होगा
मुझे अब कुछ करना होगा
अंधी हो या हो तूफान
हो चाहे बाढ़ चाहे हो सर्दी गर्मी
पर अब मुझे जीवन जीना होगा
त्याग तपस्या से रहना होगा
मुझे अब कुछ करना होगा ॥॥॥
0 Comments:
Please do not message any spam