एक इतवार होना चाहिए कभी जब बैठता हु
तो यादों के गम आँखों में आ जाते है ,
यारों का भी इतवार होना चाहिए
यारों का भी इतवार होना चाहिए
वोह चाय की चुस्की
सिनेमा में जाना अब याद आता है
सिनेमा में जाना अब याद आता है
हम यारों का भी इतवार होना चाहिए
न थी खबर ज़िन्दगी में भागमभाग की तैयारी
न जाने किस मोड़ पर लायी ये ज़िन्दगी
हम यारों का भी इतवार होना चाहिए कुछ पाने या खोने का गम न था बस ज़िन्दगी में गर्ल फ्रेंड का ही था टेंशन हम यारो का भी इतवार होना चाहिए
ज़िन्दगी में कभी आया इतवार तो यारों संग मिलेंगे जरूर पूरानी पड़ी किताबे मेरी उनके पन्ने कुछ कहते है हम यारों का भी इतवार होना चाहिए ,,,,
0 Comments:
Please do not message any spam