Nozoto
थी तो वोह एक नादान सी कली पता न मुझे था ,
न उसे था बन जायेगे हम एकदूसरे के इतने कारीब
थी तो वोह सावली एकदम लेकिन बातों में अपने पलझने वाली थी
मैं सीधा साधा लड़का था पता नहीं था मुझको ,
उसके पलझाने वाले किस्से की पलझाया,
उसने मुझको जब गए साल भर बीत ,
बुराई करती फिरती मुझसे वोह हर दम अपने माँ पापा की,
लेकिन समझ मुझे न आता था ,मैं बस इतना कह कर चुप हो जाता था
चुप रह पगली मुझसे माँ पापा की न बात किया कर मैं तो तेरा एक दोस्त हु
लेकिन माँ बाप से बढ़कर न है कोई दुनिया में,
आज पता चला मुझे सात साल के बाद ,
की उसकी नियत क्या थी मेरे बारे में ,
आज पता चला हर वक़्त पुरुष ही गलत नहीं होते
यह पालझाने वाली से सीखा मैंने थी तो वोह......
न उसे था बन जायेगे हम एकदूसरे के इतने कारीब
थी तो वोह सावली एकदम लेकिन बातों में अपने पलझने वाली थी
मैं सीधा साधा लड़का था पता नहीं था मुझको ,
उसके पलझाने वाले किस्से की पलझाया,
उसने मुझको जब गए साल भर बीत ,
बुराई करती फिरती मुझसे वोह हर दम अपने माँ पापा की,
लेकिन समझ मुझे न आता था ,मैं बस इतना कह कर चुप हो जाता था
चुप रह पगली मुझसे माँ पापा की न बात किया कर मैं तो तेरा एक दोस्त हु
लेकिन माँ बाप से बढ़कर न है कोई दुनिया में,
आज पता चला मुझे सात साल के बाद ,
की उसकी नियत क्या थी मेरे बारे में ,
आज पता चला हर वक़्त पुरुष ही गलत नहीं होते
यह पालझाने वाली से सीखा मैंने थी तो वोह......
Vah Good
जवाब देंहटाएं