मेरी मोहब्बत मेरी ताज मेरी जहान हो तुम ,
तुमसे है ज़िन्दगी तुमसे है खुशी तुमसे है हर गम
तू साथ है तो सारा जहान है तू नहीं तो
अधूरी है जो ज़िन्दगी तेरे बीन ,अधूरी है सांसे मेरी ...
मेरी मोहब्बत मेरी ताज मेरी जहान हो तुम ,
तेरे चलने की जो आहट है दिल में होती गुड़गुड़ाहट है
तेरे पैर के रंग ,मेरी ज़िन्दगी के है तरंग
तेरी नटखट सी मुस्कान मेरी मोहब्बत तुझे सलाम
तेरी होठों के रंग मेरी जवानी के संग
तुझे मोहब्बत कहु या प्यार तू है इस दीवाने की यार
तुझे धड़कन कहु या ज़िन्दगी ,तुझे नज़र कहु
या तुझे नज़र भर देख लू ...
तेरे चलने की जो आहट है दिल में होती गुड़गुड़ाहट है ....
0 Comments:
Please do not message any spam