Safety Poem -02
आज एक हादसा हो गया मेरे साइट पर
स्याम लाल का हाथ कट गया ग्राइंडर मशीन से
याद आया स्याम लाल को सुरक्षा कर्मी साहब बोले थे
यह मशीन नहीं है अप्प्रोव यहाँ पर
इस मशीन से है खतरा बहुत
आज मेरे साइट पर एक हादसा हो गया
श्याम लाल के पछतावे से अब क्या होता है
अब तो किस हाथ से काम करे वोह
घर का एकलौता बेटा था वोह
बीबी बच्चो माँ बाप का था वोह
सुरक्षा के बारे में अब स्याम लाल को
है बहुत पछतावा मगर
क्या कर सकते है अब हाथ ही नहीं है
अब कहा लगाए वोह हैंड ग्लव्स
कैसे बंधे सरिया वोह
ज़िन्दगी कैसी गुजर रही अब
जाके पूछे कोई श्याम लाल से
सुरक्षा कितना जरुरी है हमारे लिए
उससे ज्यादा जरुरी हो जाती है सुरक्षा
हमारे परिवार के लिए
यह जाके कोई देखे कोई जाके पूछे श्याम लाल से
सुरक्षा वही सही बता सकता है
आज मेरे साइट पर एक हादसा हो
0 Comments:
Please do not message any spam