स्कूल की जिंदगी

स्कूल की जिंदगी

वोह जिंदगी भी क्या जिंदगी थी
 जैसे चाहा आजाद परिंदे सा उड़ा ।
वोह जिंदगी भी स्कूल की क्या जिंदगी थी ।
दोस्तो संग घूमना दोस्तों संग मस्ती करना क्या जिंदगी थी । 
हर गम से दूर दूर तक कोई नाता ना था ।
वोह जिंदगी भी क्या जिंदगी थी । 
हर तरफ से था संभालने वाला ।
ना किसी की थी चिंता न किसी का था कोई गम ।
वोह जिंदगी भी क्या जिंदगी थी । 
स्कूल की मेरी वोह क्या जिंदगी थी ।
याद बचपन का जब आता है ।
फिर से एक बार उस बचपन में खो जाने को दिल करता है ।
काश कोई बीता हुआ कल लौटा पाता।
फिर से वोह स्कूल के दिन मुझे दे पता ।
मैं फिर से एक बार अपने बचपन का लुफ्त उठा पता ।
वोह जिंदगी भी स्कूल की क्या जिंदगी थी ।

Rahul “Nitin”Gupta (BE Civil Engineering ,PMP,MBA Project Management ) is Project Director of this organization he have 8 years of experience in construction industry .He is experts in Site execution, planning , billing department ,Technical advisor .

Related Articles

  • Janm2019-01-21जन्म दिन मुबारक -मुबारक  हो दोस्तां हमारा शायद अब ज़िन्दगी की शुरुआत है इस तन्… Read More
  • Jeevan2019-01-21जीना है काँटों पर चलकर हमें ज़िन्दगी जीना है शायद हर लम्हे हर पल मुझे हमेशा याद् आते… Read More
  • Gam2019-01-28गम ग़मों के आशियों में जले हम वो चराग हैं जो जल जल के ख़तम हुए हैं लेकिन कोई न … Read More
  • Deewana2019-01-18मुँह ढक जब भी मुँह ढक लेता हु तेरी जुल्फों की छाव में ,  एक नया गीत उत्तर आता ह… Read More
  • नेटवर्क मार्केटिंग2021-01-03नेटवर्क मार्केटिंग नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कुछ जानकारी जीवन में हर चीज का एक " नियम " ह… Read More
  • Jeevan2019-01-21मासूमियत मैंने अपने मासूमियत से अपनी ज़िन्दगी में किया था दोस्ती कभी मेरी ज़िन्दगी म… Read More

0 Comments:

Please do not message any spam