आज फिर से तुम याद आ रहे हो
आज पता नही क्यों तुम बहुत याद आ रहे हो
,जिंदगी कुछ चंद पलों की मेहमान सी लग रही है ।
पता नही आज तुम बहुत याद आ रहे हो ।
जिंदगी इतनी आसान नहीं है
पता नही यह मुझे बता कर कहा तुम चले गए
लेकिन आज तुम बहुत याद रहे हो ।
0 Comments:
Please do not message any spam