तू लाख दूरियां बना ले ,तू लाख जिद कर ले , तू लाख परेशान मुझको कर ले ।लेकिन मैं आऊंगा ,मैं आऊंगा ,मैं आऊंगा तेरे दर पर मैं आऊंगा
तूने हरदम मुझे हरा कर ही जिताया है ,मैं यहां तक कैसे पहुंचा हु मुझे बखूब मालूम है ।तुझे क्या लगता है इतनी आसानी से जाने दूंगा हाथ तुझे ।मैं आऊंगा मैं आऊंगा मैं तेरे दर पर आऊंगा ।
लाख परेशानी खड़ी कर ले तू ,लाख मेरी मेहनत पर पानी फेर ले तू ,देता है चुनौती तुझे तेरे ही गली में रह कर राहुल ,आऊंगा मैं जल्द आऊंगा मैं तेरे दर पर आऊंगा ।
ऐ खुदा अभी राहुल को मरने की फुरसत नहीं कह दो अपने अनुनाई को ।पहले मंजिल लेना है फिर मरना तो एक दिन सबको है ।
चाहे कुछ भी हो जाए अबकी बार जीतेगा बस जीतेगा मुकद्दर कितना भी जंग लगा दे ।पर जीतेगा अबकी जीतेगा ।राहुल ही जीतेगा ।
अब डर नहीं लगता अससफलता से राहुल को हार हो या जीत दोनो में खुश है ये दीवाना तेरा ।आया शहर तेरे तो तेरी डोली लेके ही जाएगा ।
आई मंजिल आज तक तूने बहुत सताया है ।सता ले तेरा वक्त अभी है ।जब तक तू दूर थी तब बात अलग थी ।लेकिन अब तो तुझे जबरदस्ती घसीट कर लाऊंगा।
अबकी बार क्वींस में एडमिशन भी होगा और डिग्री भी लेके जायेगा राहुल तेरा ।चाहे तू एक नही सौ बार एक्सीडेंट करवा दे । ए खुदा खुद को क्या समझता है। जब तक दुनिया ने तुझे खुदा माना है तब तक तू आसमान पर ही चढ़ रहा है ।अब और आज से ही है तेरी मेरी लड़ाई इसी बात की ।मैं ले रहा हु एडमिशन क्वीन में ।देखता हु क्या बिगड़ पाएगा और कितना तू रोक पायेगा ।आऊंगा मैं आऊंगा जल्द आऊंगा मेरी क्वीन।
0 Comments:
Please do not message any spam