कभी मेरी तुमसे मुलाकात होगी
कभी मेरी तुमसे मुलाकात होगी
तुम बैठोगी सामने मेरे ,मुझे शर्म बहुत आएगी
कभी मेरी तुमसे मुलाकात होगी
मैं चाहकर भी तुम्हे छू न पाउगा लेकिन
छूना है मुझे चाहे कुछ भी हो ,
कभी मेरी तुमसे मुलाकात होगी
तुम्हारे केसव को सहलाना ,तुम्हारी निगाहों में निगाहे मिलाना ,
फिर एक बार बाबू बुलाना ,मेरी आदत बनोगे
एकदिन फिर मेरी मुलाकात होगी एकदिन मेरी मुलाकात होगी
तुम पास मेरे होंगे मैं पास आपके होऊंगा,
फिर धीरे धीरे आदत से मेरी आप रु आबरू हो जाओगे
एक दिन तुम मेरे सब कुछ हो जाओगे ,
कभी मेरी तुमसे मुलाकात होगी
आज फुर्सत नहीं मिलती हमें मिलने को
कभी हरवक्त सामने आप हो जाओगे
फिर बाबू कहकर धड़कन कहकर जब मैं बुलाऊंगा
तब तुम अधूरी ज़िन्दगी की दवा बन जाओगे,
कभी मेरी तुमसे मुलाकात होगी
कभी मेरी तुमसे मुलाकात होगी
तुम बैठोगी सामने मेरे ,मुझे शर्म बहुत आएगी
कभी मेरी तुमसे मुलाकात होगी
मैं चाहकर भी तुम्हे छू न पाउगा लेकिन
छूना है मुझे चाहे कुछ भी हो ,
कभी मेरी तुमसे मुलाकात होगी
तुम्हारे केसव को सहलाना ,तुम्हारी निगाहों में निगाहे मिलाना ,
फिर एक बार बाबू बुलाना ,मेरी आदत बनोगे
एकदिन फिर मेरी मुलाकात होगी एकदिन मेरी मुलाकात होगी
तुम पास मेरे होंगे मैं पास आपके होऊंगा,
फिर धीरे धीरे आदत से मेरी आप रु आबरू हो जाओगे
एक दिन तुम मेरे सब कुछ हो जाओगे ,
कभी मेरी तुमसे मुलाकात होगी
आज फुर्सत नहीं मिलती हमें मिलने को
कभी हरवक्त सामने आप हो जाओगे
फिर बाबू कहकर धड़कन कहकर जब मैं बुलाऊंगा
तब तुम अधूरी ज़िन्दगी की दवा बन जाओगे,
कभी मेरी तुमसे मुलाकात होगी
0 Comments:
Please do not message any spam