Headlines
Loading...

All Post

[All Post][recentmag]

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Popular Posts

सफर कैसा होगा

सफर कैसा होगा ये तो मालूम नहीं मुझे  बस हम सफर तू होनी चाहिए  कितनी भी उदासी हो चेहरे पर  बस मुस्कराने की वजह तू होनी चाहिए  खुदा जाने किसकी लकीरो में क्या छिपा रखा है  ज़िन्दगी के सारे जोड़ घटाव मंजूर है मुझे म मेरे हिस्सें में तू जरूर होनी चाहिए ..

Damad /अच्छे दामाद को कौन कौन से भूल नहीं करने चाहिए ?

1) अपनी पत्नी को बार बार अपने पास नही बुलाना चाहिये। 2) अपने साले की इज़्ज़त करनी चाहिये। चाहे वो छोटा ही हो। 3) उनके परिवार में किसी को कोई सलाह न दे। ये उनका कोई पारिवारिक मामला हो सकता है। 4) ससुराल जाकर उनके पक्ष के किसी रिश्तेदार को वहां आमंत्रित नही करना चाहिए, हो सकता है उनके बीच पहले कभी कोई अनबन हुई हो जिसका आपको पता नही हो। 5) जब माँ और बेटी किसी कमरे में बैठे हो तो बेवजह डिस्टर्ब न करे। हो सकता है उन्हें बात करने में असहज महसूस हो आपके सामने। 6)वहां आपको ये बताने की जरूरत नही है की आपको खाने में क्या खाना है। जो वो बनाये, उसको प्रेम से स्वीकार करे। 7)बिना किसी बड़ी वजह के दो दिन से ज्यादा रुकना असहज हो सकता है। 8)अपने कपड़ों और अपने समान का ध्यान खुद ही रखे, वहां भी पत्नी को चीज़े ढूंढने के लिए परेशान न करे। 9)बार बार एक ही सलाह न दे। 10)उनके किसी शादी में जाए तो वहां अपना ज्ञान न बिखेरे और खुद का कार्य खुद ही करे। न की वहां साले या अपनी पत्नी को अपने कार्य के लिए परेशान करे।

वोह रात बड़ी अजीब थी

वोह रात बड़ी अजीब थी  मेरे मोहब्बत की गोद थी  वोह रात बड़ी अजीब थी .. मेरे मोहब्बत की अंतिम रात थी  वोह रात बड़ी अजीब थी  मेरी मोहब्बत की रात थी  वोह मेरे दिल के पास थी  वोह मेरी ज़िन्दगी की साँसोँ सी थी  वोह कितनी खुशनसीब थी  मुझ जैसे को मिली लेकिन क़द्र कर न पाया  वोह रात बड़ी अजीब थी  मेरी मोहब्बत की गोद थी  वोह रात बड़ी अजीब थी  मेरी मोहब्बत ने बार मौका दिया  मुझे अपना बना लेने को  भागता रहा मैं दर बदर पर मोहब्बत को न समझ पाया  वोह रात बड़ी अजीब थी  मेरी मोहब्बत मुझे मना रही थी  वोह रात बड़ी अजीब थी  मेरी मोहब्बत मेरे पास थी  लेकिन अपना न पाया मैं अपनी मोहब्बत को  वोह रात बड़ी अजीब थी ...
Recently Updated
तरस जाओगे तुम मेरी आवाज

तरस जाओगे तुम मेरी आवाज

तरस जाओगे तुम मेरी आवाज सुनने को।बरस बीतेंगे मगर मैं बोल नहीं पाऊंगा। मैं न तुमसे बोलूंगा ना तुम्हें…
बहना

बहना

लिखा गया ग्रंथ जब मेरे इतिहास का तब शब्द में आयी मेरी बहना देखा गया जब मेरी जीवन गाथा तब देखा गया शब…
इस प्यार को क्या नाम दूं

इस प्यार को क्या नाम दूं

ऐ मोहब्बत तेरे इस प्यार को क्या नाम दूं बता तेरे इस प्यार को क्या नाम दूं। आज फिर से तूने मुझे बजाय…
what should I call this love

what should I call this love

aai mohabbat what should I call this love of yours, tell me what should I call this love of yours. …
जय माता दी

जय माता दी

मोहब्बत की निशानी देखनी है तो देखो मां के दरबार मां वैष्णो देवी के दरबार में जहा जिस भक्त से मां को…
अब मेरी हर बातें तुमको कितनी कड़वी लगती है

अब मेरी हर बातें तुमको कितनी कड़वी लगती है

अब मेरी हर बातें तुमको कितनी कड़वी लगती है । एक दिन वोह भी था शायद तुमको याद होगा ,जब हर वक्त तुम्ह…
MS क्वीन University

MS क्वीन University

तू लाख दूरियां बना ले ,तू लाख जिद कर ले , तू लाख परेशान मुझको कर ले ।लेकिन मैं आऊंगा ,मैं आऊंगा ,मै…
वक्त गुजर जाता है मगर तुम नही मिलते ।याद तो बहुत आती है मगर, मिल हम नही सकते ।

वक्त गुजर जाता है मगर तुम नही मिलते ।याद तो बहुत आती है मगर, मिल हम नही सकते ।

वक्त गुजर जाता है मगर तुम नही मिलते ।याद तो बहुत आती है मगर, मिल हम नही सकते ।
आज फिर से तुम याद आ रहे हो

आज फिर से तुम याद आ रहे हो

आज फिर से तुम याद आ रहे हो आज पता नही क्यों तुम बहुत याद आ रहे हो  ,जिंदगी कुछ चंद पलों की मेहमान सी…
आया सावन आया झूम के

आया सावन आया झूम के

आया सावन आया झूम के ,बरसे बदरा झूल के ,कालिया खिलने का मौसम आया आया सावन आया झूम के , पेड़ो की पत्त…
स्कूल की जिंदगी

स्कूल की जिंदगी

वोह जिंदगी भी क्या जिंदगी थी जैसे चाहा आजाद परिंदे सा उड़ा । वोह जिंदगी भी स्कूल की क्या जिंदगी थी । …
स्कूल की जिंदगी

स्कूल की जिंदगी

वोह जिंदगी भी क्या जिंदगी थी जैसे चाहा आजाद परिंदे सा उड़ा । वोह जिंदगी भी स्कूल की क्या जिंदगी थी । …
बिदेश

बिदेश

जब तक गांव में था शहर की चिंता थी जब शहर गया तब गांव पता चला  शहर गया तब दूसरे बड़े शहर में जाने की च…
रिश्ते

रिश्ते

रिश्ते भले ही बेवजह शुरू होते हों,लेकिन जाते वक़्त वो आपको दो चीज़ें दे जाते हैं ।पहली वो रिश्ते से…
याद है मुझे

याद है मुझे

याद है मुझे याद है मुझेजब तुम बाहर भेजते वक़्त रोया करती थी  याद है मुझे याद है मुझे तुम्हारे आंख क…